यह सवाल कभी ना कभी तो आपके मन में जरूर आया होगा की जब अंतरिक्ष में इतने सारे तारे मौजूद होते है तो अंतरिक्ष मे इतना अंधेरा क्यो होता है? हमारे सौरमंडल में एकमात्र सूर्य हि ऐसा तारा है जिसके कारण पृथ्वी पर उजाला रहता है और अंतरिक्ष में तो सूर्य जैसे अनगिनत तारे होने के बावजूद वहाँ अंधेरा क्यों रहता है?
इसका सबसे बड़ा कारण यह है की प्रकाश को प्रदित्पी के लिए प्रकाश का किसी ठोस वस्तु से टकराना जरूरी होता है। जब भी पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो हमारी पृथ्वी के वायुमंडल से परावर्तित होकर ही हमारी आंखो में पहुँचता है। अंतरिक्ष में भी तभी कोई वस्तु दिखाई देती है जब उस वस्तु पर प्रकाश टकराकर हमारी आंखो तक पहुँचता है। अतरिक्ष में करोड़ो तारे होते हुए भी प्रकाश के टकराने के लिए कोई भी ठोस सतह या वायुमंडल नहीं है। अंतरिक्ष में वायुमंडल या ठोस सतह की अनुपस्थिति के कारण ही हमें अंतरिक्ष में अंधेरा दिखाई देता है।