करोड़ो तारों के होते हुए भी क्यों रहता है अंतरिक्ष में अंधेरा? Latest facts in Hindi about universe.

 यह सवाल कभी ना कभी तो आपके  मन में जरूर आया होगा की जब अंतरिक्ष में इतने सारे तारे मौजूद होते है तो अंतरिक्ष मे इतना अंधेरा क्यो होता है? हमारे सौरमंडल में एकमात्र सूर्य हि ऐसा तारा है जिसके कारण पृथ्वी पर उजाला रहता है और अंतरिक्ष में तो सूर्य जैसे अनगिनत तारे होने के बावजूद वहाँ अंधेरा क्यों रहता है?

करोड़ो तारों के होते हुए भी क्यों रहता है अंतरिक्ष में अंधेरा? Latest facts in Hindi, amazing facts in hindi,  #facts, interesting facts, new facts

इसका सबसे बड़ा कारण यह है की प्रकाश को प्रदित्पी के लिए प्रकाश का किसी ठोस वस्तु से टकराना जरूरी होता है। जब भी पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश  पड़ता है तो हमारी पृथ्वी के वायुमंडल से परावर्तित होकर ही हमारी आंखो में पहुँचता है। अंतरिक्ष में भी तभी कोई वस्तु दिखाई देती है जब उस वस्तु पर प्रकाश टकराकर हमारी आंखो तक पहुँचता है। अतरिक्ष में करोड़ो तारे होते हुए भी प्रकाश के टकराने के लिए कोई भी ठोस सतह या वायुमंडल नहीं है। अंतरिक्ष में वायुमंडल या ठोस सतह की अनुपस्थिति के कारण ही हमें अंतरिक्ष  में अंधेरा दिखाई देता है।