शीशम के पत्तों को खाने से मिलते है कई लाभ, जाने / Benefits of eating rosewood leaves

 शीशम पेड़ की लकड़ियां काफी मजबूत मानी जाती है, तो वहीं उसकी पत्तियां भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। शीशम की पत्तियों में कई औषधीय गुण पाये जाते है जो कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते है।

शीशम के पत्तों को खाने से मिलते है कई लाभ, जाने / Benefits of eating rosewood leaves, शीशम के पत्ते के फायदे, शीशम के पत्ते के फायदे बताएं, shisham

नकसीर से राहतः- शरीर के अंदर गर्मी बढ़ जाने से कई लोगों के नाक से खून आने लगता है जिसे "नकसीर छुटना" कहा जाता है। नकसीर से छुटकार पाने के लिए शीशम की पत्तियों का सेवन करें, क्योंकि शीशम के पत्तें की तासीर ठण्डी होती है।

गर्मी से राहतः- शीशम के पत्तों की तासीर ठण्डी होने की वजह से यह गर्मी से छुटकारा दिलाता है।  यदि आपको बहुत ज्यादा गर्मी लगती है या फिर हाथों में पसीना आता रहता है, तो इससे बचने के लिए शीशम की 10 से 12 पत्तियों को पीसकर शर्बत की तरह इसका सेवन करें।

महिलाओं की समस्याओं में आरामः- महिलाओं के लिए शीशम की पत्तियां किसी रामबाण से कम नही मानी जाती है। पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं या फिर लिकोरिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शीशम की पत्तियों को पीसकर शर्बत की तरह पिएं।

जलन से आरामः- यदि आपको एसीडिटी के कारण पेट या सीने में जलन रहती है, तो इसमें शीशम की पत्तियां काफी लाभकारी हो सकती है क्योंकि शीशम के पत्तों की तासीर ठण्डी होती है। पेट या सीने की जलन से बचने के लिए शीशम के पत्तों को पीसकर शर्बत की तरह पिएं।

एनीमिया से छुटकाराः-  यदि आपके शरीर में खून की कमी हो गई है और एनीमिया के लक्षण दिखाई देने लगे है, तो इससे निजात पाने के लिए 10 से 15 शीशम के पत्तो के रस का रोजाना सेवन करें।

आंखों को इंफेक्शन से बचाएः- यदि आपकी आखों में जलन या रेडनेस हो रही है तो शीशम के पत्तों का पेस्ट बनाकर आंखो के ऊपर लागाएं। इसकी तासीर ठण्डी होने की वजह से आंखो को काफी आराम मिलेगा।