यदि आप अपनी कोई भी वीडियो रिकोर्ड कर रहे है या फिर Voice Over कर रहे है तो उसके लिए आपकी आवाज का क्लियर होना बहुत जरुरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए BOYA BY-M1 Mic लाये है। इस माइक में आपको एकदम क्लियर Voice Recording मिलती है। इस माइक को आप कैमरा, PC और Smart Phone से बिना किसी समस्या के Connect कर सकते है।
यह जबरजस्त क्वालिटी वाला ओमनीडायरेक्शनल माइक्रोफोन है। BOYA BY-M1 एक सर्वदिशात्मक माइक्रोफोन है, जो वीडियो के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इसमें आपको नॉइस कैंसिलेशन और गेन कंट्रोलर जैसे फीचर मिल जाते है।
यह माइक DSLR, Audio records, Camcorders, Smartphone और कम्पयूटर आदि के लिए डिजाइन किया गया है। यह 6.35 एमएम जैक और 3.5 एमएम जैक के साथ आता है।
इस माइक्रोफोन में आपको पूर्णरूप से 360 डिग्री के लिए ओमनी पिकअप पैटर्न की सुविधा मिल जाती है। इसमें एक लंबा केबल दिया गया है जिसकी लंबाई लगभग 20 फिट है।
इस माइक के साथ आपको एक Connector भी मिल जाता है जिसे आप PC से Connect करके भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ आपको एक wind noise cancellation भी मिल जाता है, जिसके द्वारा आपको रिकोर्डिंग करते समय हवा की दिक्कत का सामना नही करना पडेगा। इसमें एक क्लिप भी मिल जाती है, जिसके द्वारा आप इस माइक को अपनी कमीज या T-Shirt पर लगा सकते है।