नए छपे गुलाबी रंग के 2000 के नोट कि value तो 2000 रुपये हि होती है लेकिन क्या आप इसकी Real Production Cost जानते है।
अगर आप यह सोचते है कि 2000 रुपये के नोट कि Production Cost भी 2000 है तो आप गलत सोच रहे है क्योकि 2000 रुपये के नोट कि Production Cost मात्र 3.54 रुपये है, 500 रुपये कि Production cost 2.94 है और 200 रुपये के नोट कि Real Production Cost मात्र 2.93 रुपये है।
अब सवाल यह आता है कि इतनी कम Production Cost होने के बावजुद भी इन नोट कि Value इतनी ज्यादा क्यो है। इन नोट कि Value इसलिए ज्यादा है क्योकि इन नोट को RBI के द्वारा Value दि गयी है।