जानवरों के बारे में रोचक तथ्य / Amazing facts in Hindi about animals.

 Hindi facts about animals

Fact 1. शेर अपने पूरे जीवन मे 20 से ज्यादा शिकार नही कर सकता है, जबकि शेरनी 90 से अधिक शिकार कर लेती है।

facts about animals, animals facts, hindi facts about animals, facts about animals in hindi, facts in hindi about animals, #facts, #hindifacts, facts

Fact 2. हाथी के एक दांत का वजन करीबन 4.25 किलोग्राम  तक होता है।

Fact 3. चीटियों की आंखे नही होती है और ये अपनी ग्रंथियों से निकलने वाले रसायन फेरोमोन के कारण एक दूसरे से संपर्क करती है।

Fact 4.  यदि बिच्छू के ऊपर शराब की थोडी सी बूंद भी गिर जाये तो वह मदहोश हो जाते है यानि पागल हो जाते है, जिसकी वजह से वह खुदको काटने लगता है और मर जाता है।

facts about animals, animals facts, hindi facts about animals, facts about animals in hindi, facts in hindi about animals, #facts, #hindifacts, facts

Fact 5. यदि घोंघा की आंख कट जाये तो वहां पर नयी आंख दोबारा से विकसित हो जाती है।

Fact 6. हाथी अपनी सूंड में 5 लीटर तक पानी को इकट्ठा कर सकता है। 

Fact 7. दूनिया की सबसे जहरीली मछली का नाम स्टोन फिश है।

Fact 8. गधे की आंखो की स्थिति इस प्रकार होती है की वह अपनी आंखो से अपनी चारो टांगो को एक साथ देख सकता है।

Fact 9. एक पांडा जब जन्म लेता है तो वह चूहे से भी छोटा होता है।

Fact 10. जितने भी कतरने वाले जीव है जैसे चूहा और गिलहरी, इनके दांत प्रतिदिन विकसित होते है।

Fact 11. दरियाई घोडा (Hippopotamus) इकलौता ऐसा जीव है जिसका पसीना लाल रंग का होता है और इसके पसीने का उपयोग ब्यूटी प्रोडेक्ट बनाने मे किया जाता है।

facts about animals, animals facts, hindi facts about animals, facts about animals in hindi, facts in hindi about animals, #facts, #hindifacts, facts

Fact 12. गिलहरी ऐसा जीव है जिसे लाल रंग नही दिखायी देता है।

Fact 13. सुअर पूरी रात मे लगभग 30 फुट लंबी सूरंग खोद सकता है।

Fact 14. मनुष्य के जबड़ो के अन्दर 32 दांत होते है जबकि बंदरो के जबड़ो में 36 दांत होते है।

Fact 15. इंसानो के बाद बंदर ऐसा जीव है जो केले को छिलकर खाता है।

Fact 16. इस दुनिया में कंगारूओं की केवल 4 प्रजाति मौदूद है और वे भी केवल आस्ट्रेलिया मे मौजूद है। इसके अलावा कंगारूओ की अन्य प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है।

Fact 17. समुद्र की गहराई तक गोता लगाने के लिए मगरमच्छ कभी-कभी अपना वजन बढाने के लिए पत्थर भी निगल लेते है।

Fact 18. यह तो आप सभी जानते होंगे कि ऊंट काफी समय तक पानी पिये बिना रह सकता है लेकिन चुहा एक ऐसा जीव है जो ऊंट से भी अधिक समय तक पानी पिये बिना रह सकता है।

Fact 19. मनुष्य अपनी आंखो से 180 डिग्री तक देख सकता है जबकि बकरी की आंखे इस तरह बनी होती है की वह अपनी आंखो से 360 डिग्री तक देख सकती है।

Fact 20. कुत्तो मे पसीने की ग्रंथि उसके पैरो के तलवों मे मौजूद होती है।

facts about animals, animals facts, hindi facts about animals, facts about animals in hindi, facts in hindi about animals, #facts, #hindifacts, facts