आपने अक्सर देखा होगा कि रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद सौंफ दि जाती है और पुराने जमाने से खाना खाने के बाद हम सौंफ जरूर खाते रहे है, क्या आपने कभी यह सोचा है की खाना खाने के बाद हमें सौंफ क्यों दि जाती है-
सौंफ के अन्दर बहुत मात्रा में फाइबर होता है। जब भी हम खाना खाते है और इसके बाद सौंफ खा लेते है तो यह हमारे खाने को बहुत जल्द पचाती है अगर आपका खाना पच जाता है तो यह आपके शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि जब खाना अच्छे से पचता है तो उसके अन्दर के पोषक तत्व हमारा शरीर आसानी से ग्रहण कर लेता है और यही पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। खाना अच्छी तरह पचने कि वजह से हमारा रक्त साफ रहता है और चेहरे पर कभी भी फुंसी नही निकलती है यानि अगर आपके चेहरे पर फुंसी निकलती है तो आप खाना खाने के बाद सौंफ जरू खाये।
➤ यदि आपके बाल झडते है तो खाना खाने के बाद सौंफ का सेवन जरूर करें क्योंकि सौंफ के अन्दर वो सारी चीज है जो आपके बालो कि जडो को आवश्यक पोषक तत्व दे सकता है और साथ में हि सौंफ खाने से हमारे रुधिर का प्रसार भी बढ़ता है जिससे हमारे बालो कि जडे मजबुत होती है।
➤ जोड़ो में दर्द हो तो खाना खाने के बाद सौंफ जरूर खाये क्योंकि सौंफ हमारे शरीर में गैस कि दिक्कत को खत्म करती है और गैस हि हमारे शरीर में जोड़ो के दर्द का सबसे बड़ा कारण होती है, इसीलिए जब आप सौंफ रोजाना खाते है तो धीरे-धीरे जोड़ो का दर्द खत्म होने लगता है।
➤ सौंफ के अन्दर आयरन कि मात्रा बहुत अधिक होती है और आयरन खुन कि कमी को दुर करती है, इसीलिए पुराने जमाने में लोग सौंफ को खाना खाने के बाद खाते थे ताकि उनके शरीर में खुन की कमी न रहे, क्योंकि यदि आपके शरीर में खुन की कमी है तो शरीर में बहुत से रोग होने लगते है।
➤ सौंफ मधुमेह के रोगियों के लिए भी बहुत अच्छी होती है। यदि आप खाना खाने के बाद सौंफ खाते है तो मधुमेह जैसी बिमारी को आप जड से खत्म कर सकते है जब आप सौंफ खायेंगे तो आपका अग्नाशय ज्यादा इंसुलिन के हार्मोन को स्त्रावित करेगा जिससे आपकी मधुमेह बहुत तेजी से ऊर्जा में बदलने लगेगी।